रुद्रपुर: उत्तराखंड खाद्य आयोग ने शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान लम्बे समय से जिले में बीपीएल कार्ड धारकों को लेकर आयोग ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त करने का आदेश दिया.
खाद्य आयोग ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- निरस्त किए जाएं फर्जी BPL कार्ड - उत्तराखंड खाद्य आयोग
उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने बताया कि लंबे समय से फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर गरीब लोगों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर लोग आयोग को लिखित शिकायत भेज सकते हैं.
उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने बताया कि लंबे समय से फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर गरीब लोगों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर लोग आयोग को लिखित शिकायत भेज सकते हैं.
आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि उन्हें फील्ड में निकलकर काम करने की आदत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य जनता को उन सभी सुविधाओं से अवगत कराना है, जिनके वे हकदार हैं. जिसके लिए आज जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक ली गई.
जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने भी आगनबाड़ी में बटने वाले पोस्टिक आहार के बारे में जानकारी ली. इसके साथ-साथ स्कूल में बनने वाले मिड-डे मिल की गुणवत्ता सुधारने और समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए.