देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है, जिससे पूरे देश के किसानों में खुशी की लहर है. वहीं विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साथा है.
खटीमा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. आप कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण जमकर आतिशबाजी भी की. साथ ही किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें-कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका
बता दें, राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.