काशीपुर: महाराणा प्रताप चौक पर निजी स्तर से नाले की मरम्मत कराए जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली नोटिस भेजा है. जिसके बाद आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि कहा कि क्षतिग्रस्त नाले की वजह से वहां की जनता को काफी दिक्कतें हो रही थी. शहर के मुख्य चौक पर इस क्षतिग्रस्त नाले को लेकर व्यापारी समाज तथा स्कूल आने जाने वाली छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी. इस बारे में एनएच अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया था.
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाली निर्माण किये जाने पर उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया है. नोटिस के मुताबिक, दीपक बाली को कहा गया कि उनके इस अवैध निर्माण से वहां निर्माणाधीन आरओबी का कार्य बाधित हुआ है. वे तत्काल अवैध निर्माण को हटाएं. अन्यथा प्राधिकरण स्वयं उसे हटा देगा.