उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सत्ता के दबाव में काम कर रही है पुलिस: एसएस कलेर - government pressure

आम आदमी पार्टी ने खटीमा पुलिस पर सत्ता के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है. आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कोई भी नियम नहीं तोड़ा. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये हैं.

खटीमा
आम आदमी पार्टी का पुलिस पर आरोप

By

Published : Oct 10, 2020, 4:55 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में 3 दिन पहले टुकटुक और बाइक सवारों के कोविड-19 काल में चालान काटे जाने का आप पार्टी ने विरोध किया था. जिसकी वजह से पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई थी. मामले में पुलिस ने आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आज इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर सत्ता के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है.

आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे पर उन्होंने सरकार पर हमला बोला . वही, पुलिस द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर किए गए मुकदमों को पूरी तरह गलत बताया. साथ ही आम जनता के मुद्दे लगातार उठाने की बात कही.

ये भी पढ़ें:बाल संरक्षण आयोग ने 'आप' अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को किया तलब

आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कोई भी नियम नहीं तोड़ा. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये हैं. मुकदमे दर्ज करने के पीछे पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. वहीं, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस तरह की पुलिस की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. वक्त आने पर आप कार्यकर्ता आमजनता की समस्याओं को लेकर सड़क जाम और किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को तैयार हैं. लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमे की कार्रवाई का आप पार्टी पूर्ण विरोध करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details