खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में 3 दिन पहले टुकटुक और बाइक सवारों के कोविड-19 काल में चालान काटे जाने का आप पार्टी ने विरोध किया था. जिसकी वजह से पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई थी. मामले में पुलिस ने आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आज इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर सत्ता के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है.
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे पर उन्होंने सरकार पर हमला बोला . वही, पुलिस द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर किए गए मुकदमों को पूरी तरह गलत बताया. साथ ही आम जनता के मुद्दे लगातार उठाने की बात कही.