बाजुपर:उधम सिंह नगर के 20 गांवों का बहुचर्चित 6 हजार एकड़ भूमि प्रकरण की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. जिसकी कमान कांग्रेस पार्टी के साथ ही आम आदमी के नेताओं ने संभाल ली है. आप पार्टी के पंजाब नेता प्रतिपक्ष ओर दो विधायकों सहित 4 प्रतिनिधि मंडल किसानों का नेतृत्व करने पहुंचा. जहां उन्होंने उत्तराखंड से लेकर संसद तक मुद्दे को उठाने ओर किसानों के साथ अन्याय न होने देने की बात कही.
आप ने फिर उठाया भूमि विवाद का मामला. पढ़ें-कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की
बता दें कि, ऊधम सिंह नगर के 5,838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इससे किसानों की रातों की नींद हराम हो गयी है. जहां एक ओर किसान कर्ज के तले दबे हुए हैं वहीं पूरे प्रकरण के बाद अब इसपर राजनीति रोटियां सेंकी जा रही हैं. जहां एक ओर सत्ताधारी नेता जनता को जमीन देने का आश्वासन दे रहे हैं तो वहीं विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है. यही कारण है कि बाजपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी किसानों का साथ देने की बात कही है.
पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेता प्रतिपक्ष समेत पार्टी के अन्य लोगों ने बाजपुर में लोगों से बातचीत की और किसानों के मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के इस मामले पर चुप्पी साधने को लेकर सवाल भी उठाए हैं.