उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य - उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव

आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत 45 दिनों में 3 लाख से अधिक लोग को जोड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचे और आप की नीतियों से रूबरू कराया.

आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य
आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य

By

Published : Mar 24, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 7:45 PM IST

रुद्रपुर: 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सक्रिय हो गई है, इसके तहत आप पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भी केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत 45 दिनों के आंकड़े मीडिया के समाने रखें.

आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत 45 दिनों में 3 लाख से अधिक लोग को जोड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में केजरीवाल सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत आपकी 70 वीडियो वैन, राज्य के 70 विधानसभाओं के लिए रवाना हुई थी. इन 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचे और आप की नीतियों से रूबरू कराया.

आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य

ये भी पढ़ें:कुंभ मेला क्षेत्र बैरागी अखाड़े के पास झोपड़ियों में लगी आग, स्थिति बेकाबू

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 1 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा था, यह लक्ष्य महज कुछ ही दिनों में पूरा हो गया. आज इस अभियान के जरिए पूरे उत्तराखंड से 3 लाख से अधिक नए सदस्य आप ने बनाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड विकल्प चाहता और यहां की जनता का इस अभियान को मिले भरपूर समर्थन को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश है. इस अभियान के तहत पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं ने 6500 से ज्यादा सभाएं की.

एसएस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी समय में भी अभियान चलाने जा रही है. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभियान की सफलता के बाद प्रदेश कार्यालय में खुशियां मनाते हुए एक दूसरे पर रंग लगाकर होली मिलन समारोह मनाया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details