उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के 'आश्वासन' पर चढ़ाए फूल, दो घंटे का उपवास भी रखा

उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. उधमसिंह नगर जिले के संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आदेश के बाद भी डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई है. सरकार के इस रवैए से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी.

आप
आप

By

Published : Jul 9, 2022, 2:52 PM IST

काशीपुर: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के 40 दिनों बाद भी बाजपुर के संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की जल्द नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन पर फूल चढ़ाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

आप की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा बाजवा ने कहा कि आज से करीब 40 दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि 40 दिनों के अंदर यहां पर डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन आज 41 दिन हो गए. फिर भी संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में डॉक्टरों को नियुक्त नहीं किया गया है, जिस कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-देश के पहले CDS स्व बिपिन रावत का सपना पूरा करेगा उद्यान विभाग, सैंण गांव में किया पौधारोपण

आप नेता अरुण शर्मा ने कहा कि बाजपुर के स्थानीय भाजपा नेताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि सीएचसी में डॉक्टरों की नियुक्ति कराने के लिए सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाया जाए. इसके बावजूद भी भाजपा नेता बाजपुर सीएचसी में डॉक्टर नियुक्त नहीं करवा पाए. इसीलिए उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को नींद से जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इससे अलावा दो घंटे का उपवास भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details