उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: AAP ने कुमाऊं के लिए प्रचार वाहन किए रवाना, मोहनिया ने दिखाई हरी झंडी

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सदस्यता अभियान का आगाज कर दिया है. आज काशीपुर में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कुमाऊं के लिए वीडियो वैन रवाना की.

Kashipur Aam Aadmi Party
Kashipur Aam Aadmi Party

By

Published : Feb 2, 2021, 7:41 PM IST

काशीपुर/ऋषिकेष/बेरीनाग: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव कैंपेन 2022 का विधिवत आगाज कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश में 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान का आगाज कर दिया है. काशीपुर में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाई.

कुमाऊं के लिए प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी.

काशीपुर में दिनेश मोहनिया ने वीडियो वैन को दिखाई हरी झंडी

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कुमाऊं मंडल के सभी 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी लगे 29 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता गाड़ियों में लगी एलईडी व प्रचार सामग्री के माध्यम से मंडल के हर गांव व हर घर तक जाकर केजरीवाल संदेश से जनता को अवगत कराएंगे.

काशीपुर में आप समर्थकों की जुटी भीड़

वीडियो वैन AAP को बनाएगी मजबूत- दिनेश असवाल

ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में वीडियो वैन में एलईडी टीवी लगाकर दिल्ली में हुए कामों को लेकर जनता के सामने गई. यह प्रचार रथ ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में जगह-जगह जायेगा. मंत्री दिनेश असवाल ने बताया कि संगठन को मजबूत करने कवायद शुरू हो चुकी है. आप नेता डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की पूरी जनता तक पंहुचने की कोशिश की जा रही है, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके और आम आदमी पार्टी साल 2022 में जीत हासिल कर सके.

ऋषिकेश में भी वीडियो वैन को दिखाई हरी झंडी.

पढ़ें- इस बार 'चायवाला' बने हरदा, चंपावत में उठाई केतली

बेरीनाग पहुंची AAP की वीडियो वैन

आम आदमी पार्टी की वीडियो वैन बेरीनाग पहुंची, जहां पर वीडियो के माध्यम से लोगों को दिल्ली में केजरीवाल मॉडल को दिखाने के साथ दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य दिखाये गये. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला समन्वयक राजेन्द्र बोरा ने कहा कि वीडियो वैन गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक जायेगी. इस मौके पर राजेन्द्र बोरा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है, जिसे यहां की जनता अब समझ चुकी है. इन राष्ट्रीय पार्टियों को जवाब देने के लिए जनता तैयार बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details