काशीपुरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक है. लिहाजा, सभी राजनीतिक दल चुनावी रैलियां निकाल रहे हैं. कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा तो वहीं बीजेपी ने भी विजय संकल्प यात्रा निकाली. अब आम आदमी पार्टी काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में नव परिवर्तन पदयात्रा निकाल रही है. इस पदयात्रा में आप सभी गली, मोहल्लों में जाएगी और जनता की समस्याएं सुनेगी.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 दिवसीय काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा का ग्राम पैगा से शुभारंभ किया. यह पदयात्रा 14 दिन तक चलेगी. पदयात्रा के दौरान दीपक बाली पूरे विधानसभा क्षेत्र में गली, मोहल्लों में घूमकर और चौपालों पर बैठकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे.
काशीपुर में आम आदमी पार्टी की नव परिवर्तन पदयात्रा. ये भी पढ़ेंःAAP ने झोंकी ताकत, पोस्टरों में छापा 'इस बार गंगोत्री विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनेगी'
आप नेता दीपक बाली ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान वो गांव-गांव, गली-गली में जाएंगे. फूल और पंजे के नाम पर जो अव्यवस्थाएं फैलाई गई हैं, जनता को जो 20 साल से विपक्षी दलों ने अस्पतालों, स्कूलों, बिजली पानी की जो अव्यवस्थाएं फैलाई हैं, उन्हें वो अपने आंखों से देखेंगे और मुख्यमंत्री पोर्टल एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. साल 2022 में यदि जनता आशीर्वाद देती है तो जनता को समस्याएं बताने नहीं आना होगा.
उन्होंने कहा कि वो जनता पर नहीं, नेताओं पर असर डालने निकले हैं. काशीपुर और उत्तराखंड की राजनीति बदल रही है. उनका राजनीतिक धर्म काम का रहेगा. आप नेता बाली ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र का विधायक भी बीते 20 साल से है और मेयर भी तीसरी बार है, लेकिन बीजेपी ने इस क्षेत्र की ऐसी दुर्गति कर दी है कि महानगर काशीपुर कस्बा बनकर रह गया है.
ये भी पढ़ेंःAAP युवाओं को देगी रोजगार, फौज के लिए तैयार करेगी अधिकारी: कोठियाल
बाली ने कहा कि इस पद यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की जन समस्याओं से रूबरू होना है, ताकि जनता की ओर से आम आदमी पार्टी को इस बार विधानसभा चुनाव में सेवा का मौका दिए जाने पर उन समस्याओं का तत्काल निदान कराया जा सके. यात्रा के दौरान उन्होंने पहले दिन ग्राम पैगा में समस्याओं को सुना.