काशीपुर:आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने विकास कार्यों को लेकर लोगों और जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील की है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को साझा करने को कहा है, जिससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अनुरोध कर समय से पूरा किया जा सकें. इसके लिए उन्होंने लोगों को 17 जनवरी तक प्रार्थना पत्र देने को कहा है.
बता दें कि काशीपुर में आम आदमी पार्टी शहर के विकास कार्यों को लेकर सजग हो गई है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और मेयर अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कराते हैं, बावजूद इसके कुछ क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित रह जाते हैं. जिस कारण उन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पाते. कुछ स्थान ऐसे भी होंगे जहां जनता को बरसात से पूर्व सड़क, नाली, सीसीमार्ग और पुलिया आदि की तत्काल आवश्यकता होती है.