काशीपुर:आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल आज काशीपुर पहुंचे. उन्होंने मां बाल सुंदरी देवी शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन कर नवरात्र अष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इस दौरान मंदिर के वरिष्ठ पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री और उनके पूरे परिवार ने कर्नल कोठियाल के हाथों से टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी केजरीवाल मॉडल और इसके निमित्त केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली संगम विहार के लगातार तीन बार के विधायक दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी एवं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली भी मौजूद रहे.
बता दें कि कर्नल कोठियाल बीते दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से ही उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषणा करते हुए उनके राष्ट्रभक्ति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की थी.
इसके बाद ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने पार्टी में शामिल होते ही कर्नल कोठियाल से काशीपुर आने का अनुरोध किया. जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया और आज काशीपुर आ पहुंचे. वो आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले के सफर के बारे में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने को आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की.
ये भी पढ़ें :रुद्रपुर के जालिम जीजा ने साली से किया दुष्कर्म, जूस में पिलाया नशीला पदार्थ
उन्होंने प्रदेश में सरकार आने पर भ्रष्टाचार को रोकने की बात तो कही, साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तरक्की की सीढ़ी पर आगे बढ़ना जरूरी है. कर्नल अजय कोठियाल के समक्ष आज यहां मां बाल सुंदरी देवी मंदिर चैती मेले के पंडा परिवार के सदस्यों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पंडा परिवार के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कर्नल अजय कोठियाल ने इसे राज्य की राजनीति के और आम आदमी पार्टी के लिए शुभ संकेत बताया. पार्टी में शामिल होने वालों में प्रधान पंडा वंशगोपाल अग्निहोत्री, संदीप अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री, राम अग्निहोत्री, लक्ष्मण अग्निहोत्री तथा कन्हैया अग्निहोत्री आदि प्रमुख हैं. मंदिर के वरिष्ठ पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री और उनके पूरे परिवार ने कर्नल कोठियाल के हाथों से टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.