काशीपुरः उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. सूबे की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उतर चुकी है. आप प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन कर अपना कुनबा बढ़ा रही है. साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी कर रही है. काशीपुर में भी आप नेता कर्नल अजय कोठियालने युवाओं से संवाद किया और उनके विचार जाने.
काशीपुर में युवा संवाद के दौरान आम आदमी पार्टी(Aam Aadmin Party) के नेता कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड निर्माण के लिए आंदोलन किया गया था, वह सपने पूरे नहीं हुए हैं. आंदोलन में शहीद हुए लोगों और जनता के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है. जिन राष्ट्रीय दलों को जनता ने सत्ता सौंपी, उन्होंने सत्ता का सुख तो भोगा, लेकिन प्रदेश के नव निर्माण का कार्य करना भूल गए.
ये भी पढ़ेंःमुफ्त बिजली पर कोठियाल का BJP पर तंज, कहा- आखिर अपनाना पड़ा केजरीवाल मॉडल
कांग्रेस-बीजेपी ने भोगा सत्ता सुख, प्रदेश की नहीं ली सुधः उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो सत्ता सुख भोगने के बजाय, इस नवोदित प्रदेश को सजाने-संवारने का काम करते तो आज उत्तराखंड उपेक्षा का शिकार न होता. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी हो और प्रदेश के नव निर्माण का हिस्सा बने. जिससे प्रदेश में अच्छी सड़कें, अच्छी शिक्षण संस्थाएं, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विकास हो सके. साथ ही सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों तक भी विकास की किरण पहुंच सके.