काशीपुर: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो काशीपुर को जिला बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, बाली ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा और मामले में गलत तरीके से वीडियो वायरल करने को लेकर तहरीर दी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के काशीपुर से प्रत्याशी दीपक बाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि "कुछ भी कह दो, करना तो है नहीं. कह दो, जो कहना है. क्या फर्क पड़ रहा है. कहना ही तो है कहो कि काशीपुर जिला बन जायेगा. जिला बनना तो है नहीं"
वहीं, वायरल वीडियो पर आप प्रत्याशी दीपक बाली ने रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेंस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान को आगे से काटकर पीछे के बचे हुए बयान को वायरल कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह गंदी राजनीति का नमूना है. आम आदमी पार्टी की सुनिश्चित जीत को देखकर दोनों दल काशीपुर में मतदाताओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. विपक्षी जिले की मांग को लेकर उनके द्वारा कहे गए शब्दों को आधा अधूरा वीडियो में दिखाकर जनता की सहानुभूति प्राप्त करने का असफल प्रयास कर रहे हैं.