उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर को जिला बनाने पर दीपक बाली की सफाई, वायरल वीडियो को लेकर दी तहरीर - Deepak Bali clarification on viral video

काशीपुर से आप प्रत्याशी दीपक बाली ने काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर अपनी वायरल वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता राजनीतिक दुर्भावना से वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं.

Deepak Bali clarification on making Kashipur a district
काशीपुर को जिला बनाने पर दीपक बाली की सफाई

By

Published : Feb 1, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 5:50 PM IST

काशीपुर: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो काशीपुर को जिला बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, बाली ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा और मामले में गलत तरीके से वीडियो वायरल करने को लेकर तहरीर दी.

बता दें कि सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के काशीपुर से प्रत्याशी दीपक बाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि "कुछ भी कह दो, करना तो है नहीं. कह दो, जो कहना है. क्या फर्क पड़ रहा है. कहना ही तो है कहो कि काशीपुर जिला बन जायेगा. जिला बनना तो है नहीं"

वहीं, वायरल वीडियो पर आप प्रत्याशी दीपक बाली ने रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेंस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान को आगे से काटकर पीछे के बचे हुए बयान को वायरल कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह गंदी राजनीति का नमूना है. आम आदमी पार्टी की सुनिश्चित जीत को देखकर दोनों दल काशीपुर में मतदाताओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. विपक्षी जिले की मांग को लेकर उनके द्वारा कहे गए शब्दों को आधा अधूरा वीडियो में दिखाकर जनता की सहानुभूति प्राप्त करने का असफल प्रयास कर रहे हैं.

काशीपुर को जिला बनाने पर दीपक बाली की सफाई

ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन का किया आगाज, दून के पलटन बाजार में मांगे वोट

दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने भाजपा-कांग्रेस द्वारा काशीपुर को जिला बनाने के नाम पर बरगलाने की बात भी कही थी, लेकिन वीडियो में उनकी बात को पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है. जिस वक्त से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस समय उनके साथ दो मीडियाकर्मी अली अकबर और फरीद सिद्दीकी भी बैठे हुए थे. काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के साथ स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को अपनी कुर्सी हिलती हुई दिखाई दे रही है.

उन्होंने कहा विधायक हरभजन सिंह चीमा की शह पर पर्दे के पीछे के खिलाड़ी ने यह काम किया है. जांच में सब सामने आ जाएगा. हरभजन सिंह चीमा को इस बार जनता का खौफ हो गया है. जनता कुर्सी बदलवाने को तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि उनके एक समर्थक हरीश सैनी ने काशीपुर कोतवाली में वायरल वीडियो को लेकर तहरीर दी है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details