खटीमाः प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. अचानक बदले मौसम ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर कहर बरपाया है. बारिश के साथ आंधी और तूफान चलने से सितारगंज में छप्पर में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि प्रदेश के अन्य जगहों पर कई लोग घायल हो गए. आंधी के चलते कई जगहों पर लोगों के घरों की छतें उड़ गई. साथ ही पेड़ गिरने से सड़कें बंद हो गई और विद्युत आपूर्ति थप हो गई.
प्रदेश में बदले मौसम की मिजाज ने जमकर कहर बरपाया है. सबसे ज्यादा नुकसान सीमांत क्षेत्र खटीमा से सामने आई है. यहां पर पुलभट्टा के गोविंदपुर गांव में झोपड़ी में सो रहे एक बुजुर्ग पर छप्पर गिरने से मौत हो गई. मृतक का नाम धर्मपाल (68) बताया जा रहा है. आंधी के चलते पेड़ गिरने से खटीमा के सितारगंज रोड, मेलाघाट रोड और पीलीभीत रोड पर यातायात बाधित हो गया. किच्छा रोड पर भारी-भरकम पेड़ बीच सड़क पर गिरने से कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.