उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022: तैयारियों में जुटी आप, कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग - उत्तराखंड न्यूज

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में दिल्ली से जोनल ट्रेनर सुनील लोहिया और सेक्टर इंचार्ज धर्मवीर अवाना सेक्टर प्रभारियों के साथ खटीमा पहुंचे. आप के कार्यकर्ताओं को उन्होंने ट्रेनिंग दी.

khatima
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आप

By

Published : Nov 11, 2020, 7:41 AM IST

खटीमा:2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने विधानसभा स्तर पर ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है. दिल्ली से जोनल ट्रेनर सुनील लोहिया और सेक्टर इंचार्ज धर्मवीर अवाना सेक्टर प्रभारियों के साथ खटीमा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बूथ प्रभारियों को पार्टी की नीति के बारे में समझाया.

पढ़ें-करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों की 'दिवाली', बोनस का आदेश जारी

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरे विकल्प के रूप में खुद को प्रस्तुत करने में जुटी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी द्वारा सेक्टर प्रभारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. दिल्ली से आये जोनल प्रभारी सुनील लोहिया और सेक्टर इंचार्ज धर्मवीर अवाना ने खटीमा में सेक्टर प्रभारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों को ट्रेनिंग दी.

ट्रेनिंग में जोनल ट्रेनर ने बूथ प्रभारियों को आम आदमी पार्टी की वास्तविक नीतियों से अवगत कराया. उन्होंने बूथ प्रभारियों को बताया कि किस तरीके से आम जनता को पार्टी से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि अपने वोटर को बूथ तक लाकर उससे वोट डलवाना है. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण पार्टी का वोटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details