उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: खटीमा में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन - खटीमा विधानसभा

आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में 70 के 70 विधानसभाओं में पार्टी के कार्यालय खोले जाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में खटीमा विधानसभा में आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

Assembly Elections 2022
खटीमा आम आदमी पार्टी

By

Published : Oct 18, 2020, 5:41 PM IST

खटीमा:प्रदेश में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. अब आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में 70 के 70 विधानसभाओं में पार्टी के कार्यालय खोले जाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज सीमांत खटीमा विधानसभा में आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने किया. इस मौके पर कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पार्टी कार्यालय खोले जाने की शुरुआत कर दी गई है.

खटीमा में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन.

पढ़ें- JNU कैंपस एंट्री: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की मांग

एसएस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की समस्या को हटाने और उन्हें सुलझाने के लिए प्रयासरत है. खटीमा कार्यालय का खटीमा विधानसभा की आम जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही लोग अपनी समस्याओं को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details