खटीमा:प्रदेश में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. अब आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में 70 के 70 विधानसभाओं में पार्टी के कार्यालय खोले जाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज सीमांत खटीमा विधानसभा में आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने किया. इस मौके पर कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पार्टी कार्यालय खोले जाने की शुरुआत कर दी गई है.