उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः दिल्ली फतह के बाद 'आप' की उत्तराखंड में पैर जमाने की तैयारी, संगठन की हुई बैठक - आम आदमी पार्टी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. पार्टी अब उत्तराखंड के चुनावी समर में भी उतरने की तैयारी कर रही है. साथ ही अन्य राज्यों में संगठन को मजबूत करने में लगी है.

आप की उत्तराखंड में पैर जमाने की तैयारी
आप की उत्तराखंड में पैर जमाने की तैयारी

By

Published : Feb 20, 2020, 4:25 PM IST

काशीपुरः दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सफलता के बाद अब पार्टी ने उत्तराखंड की तरफ रुख करने की तैयारी कर ली है. काशीपुर में पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया.

दिल्ली चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. काशीपुर में आज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उत्साह जताया.

आप की उत्तराखंड में पैर जमाने की तैयारी.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश के हर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ओर जनमानस की निगाहें हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के संकेत दिए हैं. बैठक में पार्टी के प्रचार-प्रसार एवं विस्तार पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंःप्रभारी सचिव ने PRD जवानों के वेतन में बढ़ोत्तरी के दिए आदेश, 1 जनवरी 2020 से होगा लागू

बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी प्रदेश संचालन समिति के सदस्य अमित रस्तोगी ने की. बैठक में पूर्व नगर संयोजक धीरज शर्मा, रिजवान हसन, डॉक्टर रियाज आदि ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव दिए एवं सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी एवं समाज के लिए समर्पित होने का आह्वान किया.

अध्यक्षीय संबोधन में अमित रस्तोगी ने कहा कि आलाकमान के निर्देश अनुसार जल्द यहां संगठन का विस्तार होगा और सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित पदों से शीघ्र ही नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details