काशीपुरः दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सफलता के बाद अब पार्टी ने उत्तराखंड की तरफ रुख करने की तैयारी कर ली है. काशीपुर में पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया.
दिल्ली चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. काशीपुर में आज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उत्साह जताया.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश के हर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ओर जनमानस की निगाहें हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के संकेत दिए हैं. बैठक में पार्टी के प्रचार-प्रसार एवं विस्तार पर चर्चा की गई.