काशीपुर: आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली ने बीते देर शाम महेश पुरा रोड स्थित रैन बसेरे पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई.उन्होंने कहा कि नगर निगम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. नगर निगम द्वारा 74 लाख रुपए की लागत से बनाए गए रैन बसेरे का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि 74 लाख रुपए की लागत से बने इस रैन बसेरा में अब तक मात्र एक यात्री रुका है. रैन बसेरे का बोर्ड रेलवे स्टेशन या रैन बसेरा के बाहर नहीं लगाया गया. जिससे आने वाले जरूरतमंद यात्रियों को ठहरने के लिए भटकना पड़ता है. बता दें कि महेशपुरा रोड पर 2015 में रैन बसेरे का शिलान्यास किया गया था. जिसका 2018 में लोकार्पण हो चुका है.