उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों की लागत से बने रैन बसेरे में अभी तक ठहरा केवल एक ही व्यक्ति, AAP ने जताई नाराजगी - Kashipur Aam Aadmi Party

दीपक बाली ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर अगर रैन बसेरे में निराश्रित व बेघर लोगों को आसरा नहीं दिया गया तो प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

AAP leader Deepak Bali
आप नेता दीपक बाली

By

Published : Dec 24, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 3:40 PM IST

काशीपुर: आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली ने बीते देर शाम महेश पुरा रोड स्थित रैन बसेरे पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई.उन्होंने कहा कि नगर निगम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. नगर निगम द्वारा 74 लाख रुपए की लागत से बनाए गए रैन बसेरे का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

AAP ने जताई नाराजगी.

उन्होंने कहा कि 74 लाख रुपए की लागत से बने इस रैन बसेरा में अब तक मात्र एक यात्री रुका है. रैन बसेरे का बोर्ड रेलवे स्टेशन या रैन बसेरा के बाहर नहीं लगाया गया. जिससे आने वाले जरूरतमंद यात्रियों को ठहरने के लिए भटकना पड़ता है. बता दें कि महेशपुरा रोड पर 2015 में रैन बसेरे का शिलान्यास किया गया था. जिसका 2018 में लोकार्पण हो चुका है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने रैन बसेरे के अंदर की अव्यवस्थाओं के देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़क साफ करने वाली तकरीबन 19 लाख की मशीन जंग खा रही है. रैन बसेरे में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें :छात्रवृत्ति घोटाला: जिला समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर पहुंची जांच टीम

आप नेता दीपक बाली ने कहा कि जनहित के कार्य कराने पर उन्हें मुकदमा दर्ज कराने की बात मीडिया के माध्यम से पता चली है. उन्होंने कहा कि वह जनहित के कार्यों में लगे रहे रहेंगे. दीपक बाली ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर अगर रैन बसेरे में निराश्रित व बेघर लोगों को आसरा नहीं दिया गया तो प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

Last Updated : Dec 24, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details