काशीपुर: केंद्र के कृषि बिल को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. अब उत्तराखंड में काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा से आम आदमी पार्टी ने इस्तीफे की मांग है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा का कहना है कि जब केंद्र से शिरोमणि अकाली दल ने 40 साल पुराना संबंध किसान बिल को लेकर तोड़ लिया है और खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपना इस्तीफा दे दिया है, तो उत्तराखंड के काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रवक्ता मयंक शर्मा का कहना है कि विधायक चीमा का विधायकी का मोह खत्म नहीं हो पा रहा है, शायद इसीलिए वो इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.