उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

काशीपुर में आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी. गोली युवक के सिर में लगी है, उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

kashipur
kashipur

By

Published : Jan 1, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 6:18 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में युवक को गांव के ही दो सगे भाइयों ने घर में घुसकर गोली मार दी. वहीं, गोली सिर में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसको इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट तुरंत अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायल का हालचाल जाना.

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर.

बता दें कि काशीपुर के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कुंडेश्वरी के ढकिया गांव रहने वाला रवि टैंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. रोजाना की तरह रवि बुधवार की शाम भी टैंपो चलाकर वापस घर लौटा था. घर में टैंपो खड़ा करके रवि पास ही में एक दुकान से सामान लेने निकला था कि तभी गांव मेडिकल स्टोर के सामने गांव के ही कार्तिक शर्मा और प्रदीप शर्मा नाम दो भाइयों ने वहां पहुंचकर रवि को गोली मार दी. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए काशीपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- देवभूमि में साल दर साल बढ़ रहा विद्युत भार, पिटकुल ने 3 नए ग्रिड बिछाने का भेजा प्रस्ताव

वहींं, सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट पुलिस फोर्स के हॉस्पिटल पहुंचे और घायल का हाल जाना. उधर, घायल रवि की मां के मुताबिक दोनों परिवारों के रंजिश चल रही है. मारपीट के मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिसका मामला अभी कोर्ट में है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में तारीख पर आने पर दूसरे पक्ष द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती रही थी. तभी आज मौका पाकर उन्होंने उनके बेटे को गोली मार दी.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि गोली लगने से घायल रवि की स्थिति डॉक्टरों ने गंभीर बताई है. उनकी तरफ से इलाज में लगे डॉक्टर से बेहतर से बेहतर इलाज करने की बात कही गई है. साथ ही घायल के परिजनों से संपर्क कर तहरीर दिए जाने की बात भी कही है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details