उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - युवक पर चलाई गोली

रुद्रपुर में कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : May 18, 2021, 9:33 AM IST

रुद्रपुरःपुरानी रंजिश के कारण कुछ युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के जबड़े में लगी, जिससे युवक घायल हो गया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली के रम्पुरा चौकी क्षेत्र में पुरानी रंजिश के कारण कुछ युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक और सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक भूतबंगला निवासी कमल देर रात घर के बाहर टहल रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने उस पर गोली चला दी. गोली कमल के जबड़े में लगी. जानकारी के तहत कुछ दिन पहले पवन नाम के युवक से कमल का विवाद हो गया था. तब से कमल को पवन से जान का खतरा था. सीओ सिटी अमित कुमार का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details