उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में सिडकुल कर्मी की मौत, घर का था इकलौता चिराग - Udham Singh Nagar Road Accident

जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को सिडकुल की एक कंपनी में तैनात प्रोडक्शन मैनेजर की सड़क हादसे में मौत हो गई.

ट्रक की चपेट में आने से सिडकुल कर्मी की मौत.

By

Published : Nov 13, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 2:20 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती रात ड्यूटी से वापस घर जा रहे एक युवक की डीडी चौक से ठीक पहले ट्रक की चपेट आने से मौत हो गई. युवक सिडकुल की एक कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर तैनात था और परिवार का इकलौता चिराग था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से घर में मातम छाया हुआ है.

ट्रक की चपेट में आने से सिडकुल कर्मी की मौत.

बीती रात रुद्रपुर-नैनीताल रोड पर शक्ति पेट्रोल पंम्प के समीप ये घटना हुई. मृतक का नाम हेम जोशी (27) था और सिडकुल स्थित संजय टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर तैनात था. बीती रात ड्यूटी से घर जा रहे हेम की बाइक डीडी चौक से ठीक पहले ट्रक से टकरा गई. आनन-फानन में राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, वहीं इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-रैगिंग मामला: दो वार्डन को किया निलंबित, 4 सीनियर छात्रों पर लगाया जुर्माना

सूचना पर मौके पर पहुंची ट्रांजिट कैम्प पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दोस्त ने बताया कि ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से बाइक पर आ रहे हेम की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक से जा टकरा गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details