काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित डेरा पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा और जाम खुलवाया. घटना देर रात 10 बजे की बताई जा रही है.
मृतक का नाम राहुल बताया जा रहा है जो मुरादाबाद के शरीफ नगर गांव का रहने वाला था औरमहुआ खेड़ा गंज स्थित नमक फैक्ट्री में काम करता था. बीते रोज राहुल फैक्ट्री से अपनी शिफ्ट खत्म करके दोस्त की बाइक से अपने घर काशीपुर के लिए निकला था. तभी डेरा पुल के किसी अज्ञात वाहन ने राहुल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.