रुद्रपुरः बीते रोज ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से मामा-भांजे लापता हो गए थे. जिसमें मामा का शव का पेड़ से लटका मिला है. जबकि, भांजे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि मामा ने फोन पर अपने भांजे को मारने के बाद खुद आत्महत्या करने की धमकी दी थी. फिलहाल, पुलिस लापता भांजे की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक बीते रोज अपने 2 साल के भांजे को लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह जब ग्राम चौकीदार इकबाल किच्छा कोतवाली क्षेत्र के तीसरी मिल के पास से गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जिसे देख उसके होश उड़ गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव. ये भी पढ़ेंःपति की मौत के 5 दिन बाद ही महिला पर जुल्म, देवर ने भी की मारपीट
सूचना मिलते ही किच्छा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त अरुण सिंह (32) निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अरुण सिंह ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में रहकर प्लाई वुड फैक्ट्री में नौकरी करता था. उसके पिता ने बताया कि बीते रोज देर शाम अरुण ने फोन पर अपने भांजे धीरज को मारने के बाद खुद को भी मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है.
पुलिस की मानें तो अरुण का दो साल पहले ही शादी हुआ था. अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. हालांकि, मामला हत्या है या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझनी अभी बाकी है.