उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ - Forest department

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक युवक ने डिस्कवरी चैनल देखकर मगरमच्छ पकड़ने का गुर सीखा. उसके बाद वन विभाग की मदद से तालाब में पिंजड़ा डालकर मगरमच्छ को पकड़ लिया.

etv bharat
डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने वन विभाग की मदद से पकड़ लिया मगरमच्छ

By

Published : Aug 4, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 7:14 PM IST

खटीमा : उधम सिंह नगर में एक युवक ने टीवी पर देख वो कर दिखाया जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है. एक गांव के मछली पालन के तालाब में आए मगरमच्छ को पकड़ने का टीवी में दिखाए तरीके का प्रयोग कर बिना वन विभाग की मदद से मगरमच्छ को जीवित ही पकड़ने में सफलता हासिल की है. मगरमच्छ इनकी मछलियों को ही नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए भी खतरा बना हुआ था.

डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने वन विभाग की मदद से पकड़ लिया मगरमच्छ
बता दें कि उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म तालाब में 13 जून को मगरमच्छ दिखायी दिया था. स्थानीय लोगों ने सूचना वन विभाग की दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने तालाब में पानी ज्यादा भरा होने से वन विभाग द्वारा कहा गया पानी कम करना होगा. लेकिन पानी कम न करने से वन विभाग कर्मचारियों द्वारा मगरमच्छ को नही पकड़ा गया. जिसके बाद एक युवक ने डिस्कवरी चैनल पर मगरमच्छ पकड़ने का उपाय देखा.वही, युवक ने टीवी पर देखे उपाय का प्रयोग करते हुए बिना वन विभाग की मदद के साथ कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में पिंजरा डालकर मगरमच्छ को पकड़ा लिया.

ये भी पढ़ें: जिले में 24 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर में भर्ती

पीड़ित कालीपद ठेकेदार ने बताया कि तालाब में तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की मछली का बीज छोड़ी गई थी. जिसमें से एक भी मछली अब तालाब में नहीं बची है. अगर समय रहते वन विभाग घटना का संज्ञान लिया होता तो आज उसे आर्थिक नुकसान न होता. वही, बाराकोली रेंज के रेंजर जितेंद्र डिमरी का कहना है कि पीड़ित किसान द्वारा वन कर्मियों से संपर्क किया गया था. वन कर्मियों की मदद से तलाब में पिंजड़ा लगाकर मगरमच्छ पकड़ने का कार्य किया गया है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details