खटीमा : उधम सिंह नगर में एक युवक ने टीवी पर देख वो कर दिखाया जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है. एक गांव के मछली पालन के तालाब में आए मगरमच्छ को पकड़ने का टीवी में दिखाए तरीके का प्रयोग कर बिना वन विभाग की मदद से मगरमच्छ को जीवित ही पकड़ने में सफलता हासिल की है. मगरमच्छ इनकी मछलियों को ही नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए भी खतरा बना हुआ था.
डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ - Forest department
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक युवक ने डिस्कवरी चैनल देखकर मगरमच्छ पकड़ने का गुर सीखा. उसके बाद वन विभाग की मदद से तालाब में पिंजड़ा डालकर मगरमच्छ को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: जिले में 24 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर में भर्ती
पीड़ित कालीपद ठेकेदार ने बताया कि तालाब में तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की मछली का बीज छोड़ी गई थी. जिसमें से एक भी मछली अब तालाब में नहीं बची है. अगर समय रहते वन विभाग घटना का संज्ञान लिया होता तो आज उसे आर्थिक नुकसान न होता. वही, बाराकोली रेंज के रेंजर जितेंद्र डिमरी का कहना है कि पीड़ित किसान द्वारा वन कर्मियों से संपर्क किया गया था. वन कर्मियों की मदद से तलाब में पिंजड़ा लगाकर मगरमच्छ पकड़ने का कार्य किया गया है.