उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध, फिर कोर्ट मैरिज करके कराया जबरदस्ती गर्भपात

आरोपी के दबाव में आकर पहले तो पीड़िता ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन फिर आरोपी की मारपीट से परेशान पीड़िता ने गर्भपात किया.

kashipur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 13, 2020, 11:25 PM IST

काशीपुर:एक युवती ने यूपी के बिजनौर जिले में रहने वाले एक शख्स पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई. जिसके बाद आरोपी ने उसका जबरदस्ती गर्भपात भी करा दिया. मामला काशीपुर के बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र का है.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- नाबालिग से कुकर्म: पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बिजनौर निवासी एक युवक से हुई थी. धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई. बाद में युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए. इस बीच युवती गर्भवती हो गई, लेकिन जब पीड़िता ने युवक को ये बात बताई तो उसने शादी से इंकार कर दिया. हालांकि बाद में जब युवती ने दबाव दिया तो युवक ने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि छोटी-छोटी बात पर वह उसके साथ मारपीट करता था. फिर दो महीने बाद आरोपी ने उसका गर्भपात भी करा दिया.

पीड़िता का आरोप है कि युवक उसे छोड़कर अब एक हॉस्टल में रह रहा है और न ही उसे कोई खर्चा दे रहा है. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी युवक उस पर तलाक देने का दबाव भी बना रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों की काउंसिलिंग भी कराई थी, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ 376, 323, 313, 504 और 506 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details