खटीमा:शक्तिफार्म की सुखी नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के सिर में चोट के घाव मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
सितारगंज कोतवाली के शक्तिफार्म क्षेत्र में सूखी नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई है. सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आसपास पूरे इलाके की छानबीन की. लेकिन शव की शिनाख्त को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है.