उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - अयोध्या राम मंदिर

काशीपुर के गिन्नी खेड़ा गांव के पुष्प कुमार बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद कटोरा ताल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते युवक को भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

kashipur police

By

Published : Nov 10, 2019, 8:32 PM IST

काशीपुरःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसी कड़ी में काशीपुर के गिन्नी खेड़ा गांव के एक युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी की. जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए युवक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

जानकारी देते एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के गिन्नी खेड़ा गांव के पुष्प कुमार बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद कटोरा ताल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते युवक को भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 153(क) और धारा 295(क) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी पार्षद को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, गिरफ्तार

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से विवादित राम जन्मभूमि पर फैसला सुनाने के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिसके तहत पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है. साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के कमेंट से बचने की सलाह दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details