काशीपुरःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसी कड़ी में काशीपुर के गिन्नी खेड़ा गांव के एक युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी की. जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए युवक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के गिन्नी खेड़ा गांव के पुष्प कुमार बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद कटोरा ताल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते युवक को भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 153(क) और धारा 295(क) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.