रुद्रपुर: जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित परिवहन विभाग के दफ्तर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक चार दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने लहूलुहान हो चुके युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब2 बजे अकरम वेग खान निवासी दरउ अपनी कार में सवार होकर परिवहन विभाग के दफ्तर पहुंचा था. जिसे ही उसने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की. तभी एक अन्य कार पहुंचे चार हथियार बंद बदमाशों ने अकरम पर हमला बोला दिया. इस घटना में अकरम बुरी तरह लहूलुहान हो गया.