उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दबंगों ने खनन व्यवसायी को किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस - उत्तराखंड न्यूज

जब हो-हल्ला सुनकर मौके पर आसपास के लोग जमा होने लगे तो दबंग अकरम को लहूलुहान छोड़ वहां से फरार हो गए. लोगों ने खून से लथपथ अकरम को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी सिडकुल पुलिस को दी.

दबंगों ने किया हमला

By

Published : Feb 25, 2019, 6:52 PM IST

रुद्रपुर: जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित परिवहन विभाग के दफ्तर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक चार दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने लहूलुहान हो चुके युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

लोगों ने जख्मी को अस्पताल में कराया भर्ती.

बता दें कि सोमवार दोपहर करीब2 बजे अकरम वेग खान निवासी दरउ अपनी कार में सवार होकर परिवहन विभाग के दफ्तर पहुंचा था. जिसे ही उसने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की. तभी एक अन्य कार पहुंचे चार हथियार बंद बदमाशों ने अकरम पर हमला बोला दिया. इस घटना में अकरम बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

पढ़ें-कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर UGC ने जारी किये निर्देश,विश्वविद्यालयों को सुरक्षा देने की कही बात

वहीं, जब हो-हल्ला सुनकर मौके पर आसपास के लोग जमा होने लगे तो दबंग अकरम को लहूलुहान छोड़ वहां से फरार हो गए. लोगों ने खून से लथपथ अकरम को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी सिडकुल पुलिस को दी.

पुलिस के मुताबिक, अकरम वेग खान खनन व्यवसायी है. जो सोमवार को किसी काम से रुद्रपुर परिवहन विभाग के दफ्तर पहुंचा था. आशंका है कि अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते अकरम से मारपीट की है. मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details