रुद्रपुर:संस्कृत भाषा में बच्चों की रुचि कैसे बढ़ाई जाए और किस तरह शिक्षक इस भाषा की जानकारी बच्चों को दें इसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन 2 मार्च से 5 मार्च तक किया गया. कार्यशाला का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिसर उत्तराखंड द्वारा किया गया.
कार्यशाला में कुमाऊं सम्भाग के 41 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. कक्षा 3 से लेकर 8 तक की कक्षाओं में संस्कृत विषय के शिक्षकों को इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान एनसीआरटी की टीम ने शिक्षकों को संस्कृत भाषा की बारिकियां बताई. इस दौरान कार्यशाला में संस्कृत भाषा को लेकर विचार मंथन किया गया.