उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंसाफ के लिए अनशन पर बैठी महिला, बोली- दहेज नहीं दिया तो मार देंगे ससुराली

पीड़िता अपने सुसराल जाना चाहती है, लेकिन उसे अपनी जान का खतरा है. इसीलिए उसने सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : Aug 8, 2020, 10:34 PM IST

काशीपुर:दहेज उत्पीड़न से प्रताड़ित एक विवाहित इन दिनों इंसाफ के लिए रामनगर रोड पर राजकीय चिकित्सालय पास अनशन पर बैठी हुई है, लेकिन कोई उसकी फरियाद नहीं सुन रहा है. पीड़िता का आरोप है कि उसके सुसराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. इतना ही नहीं सुसरालियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

इंसाफ के लिए अनशन पर बैठी महिला

काशीपुर के सैनिक कॉलोनी निवासी ललिता बघेल ने बताया कि 12 साल पहले उसने देहरादून निवासी निशान सिंह बघेल से प्रेम विवाह किया था. तब उसके पति गुजरात के बड़ोदरा में नौकरी करते थे. ललिता बघेल के मुताबिक शादी के कई सालों बाद तक सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन करीब साढ़े चार साल पहले सुसरालियों ने उससे दहेज की मांग की. जब उसने दहेज देने से इंकार कर दिया तो उसका उत्पीड़न किया गया और बाद ने उसे घर से भी निकाल दिया गया.

पढ़ें-विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर

ललिता बघेल ने बताया कि इस बीच उसने देहरादून में एक साल तक निजी संस्थान में नौकरी कर गुजारा किया, लेकिन कुछ समय बाद उसे नौकरी छोड़कर काशीपुर अपने मायके आना पड़ा. तब से वह यहीं रह रही है.

ललिता बघेल के मुताबिक अब उसे नहीं पता कि उसका पति और ससुराल वाले कहां है? उसने पुलिस से भी सुसरालियों की शिकायत की थी, लेकिन कही भी उसे न्याय नहीं मिला. न्याय पाने के लिए ललिला ने अब अनशन का सहारा लिया है. ललिता की मांग है कि वह वापस अपने ससुराल जाना चाहती है, लेकिन उसे वहां अपनी जान का खतरा है. इसीलिए उसे सुरक्षा प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details