रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थियों में पंखे से लटक कर जान दे दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में एक महिला ने पंखे की कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मकान मालिक और ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. वहीं, एसओ बीडी जोशी ने घटना की सूचना परिजनों को दी.