गदरपुर: क्षेत्र के राधाकांतपुर गांव में एक महिला ने गृह कलह के चले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला अपने पीछ सात माह के दुधमुंहे बच्चे को छोड़ गई है.
बता दें कि दो साल पहले ही काली नगर की उर्मिला (मृतक) और राधाकांतपुर गांव के रहने वाले विजय ठेकेदार की शादी हुई थी. बताया जा रहा है जब से शादी हुई तब से लगातार पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. उर्मिला अपने पीछे सात माह के दुधमुंहे बच्चे को छोड़ गयी है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा.