रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता ने जहर खाकर लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बीती रोज रुद्रपुर निवासी बंसो कौर का पति फुम्मत सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद पति गांव में ही मजदूरी करने चला गया, लेकिन इधर, घर में महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में पड़ोसियों ने महिला को किच्छा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर किया. लेकिन, तब तक महिला ने दम तोड़ दिया.