उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह क्लेश में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस की जांच शुरू - किच्छा में महिला की मौत

घरेलू कलह के चलते किच्छा कोतवाली क्षेत्र में महिला ने जहर खा लिया. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तक तक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Rudrapur news
Rudrapur news

By

Published : Mar 12, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 4:33 PM IST

रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता ने जहर खाकर लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बीती रोज रुद्रपुर निवासी बंसो कौर का पति फुम्मत सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद पति गांव में ही मजदूरी करने चला गया, लेकिन इधर, घर में महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में पड़ोसियों ने महिला को किच्छा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर किया. लेकिन, तब तक महिला ने दम तोड़ दिया.

किच्छा में जहर खाने से महिला की मौत

पढ़ें- धान घोटाला मामले में हाई कोर्ट सख्त, सरकार से तीन सप्ताह में मांगा जवाब

गांव के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना बीते देर शाम की है. गृह क्लेश के चलते महिला ने जहर खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. उधर, पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details