उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः NH-74 पर दो सड़क हादसों में दो की मौत - रूद्रपुर न्यूज

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र और गदरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी.

तेज रफ्तार

By

Published : Aug 19, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 11:16 PM IST

रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी. दोनों घटनाएं एनएच 74 की हैं. हादसे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गयी. दोनों मामले रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के हैं. जहां एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी, जबकि दूसरे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसों में दो की मौत

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र और गदरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी. पहला मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 74 तीन पानी का है जहां पर बीती रात अस्पताल दवाई लेने पहुंची महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

महिला एनएच 74 को पार कर ही रही थी कि तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद राहगीरों द्वारा घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक मीना निवासी महारतपुर बिलासपुर की रहने वाली थी.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 5 विद्युत परियोजनाएं ठप, हर रोज 7-8 मिलियन यूनिट बिजली का हो रहा नुकसान

परिजनों के मुताबिक महिला मजदूरी का काम करती थी. बीती शाम मजदूरी कर अस्पताल में दवा लेने के लिए आई हुई थी. वहीं दूसरा मामला भी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने सूरज निवासी पंजाबी कॉलोनी गदरपुर को जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सूरज रुद्रपुर से गदरपुर अपने घर जा रहा था.

Last Updated : Aug 19, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details