उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: तेज बुखार के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती, बेटे का भी लिया गया सैंपल - कोरोना वायरस अपडेट खबर

काशीपुर में ससुराल पहुंची महिला को तेज बुखार आने के बाद उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही उसके डेढ़ साल के बेटे के ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं.

kashipur
महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

By

Published : Apr 3, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:11 PM IST

काशीपुर:देश में कोरोना वायरस के चलते अलर्ट जारी है. प्रदेश के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. उधम सिंह नगर में मरकज से रामपुर के रास्ते रुद्रपुर लौटे 3 लोगों कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ज़िले भर में हाई अलर्ट है. स्वास्थ्य महकमे में इसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है. इसी बीच काशीपुर में एक महिला को तेज बुखार के कारण आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. महिला 31 मार्च को मेरठ जिले के हस्तिनापुर से काशीपुर अपने ससुराल लौटी थी. डॉक्टरों ने उसके और उसके डेढ़ साल के बेटे के ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे हैं.

महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

दरअसल, महिला को मेरठ के हस्तिनापुर से आने के बाद बुखार की शिकायत थी. इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला की जांच की. बुखार की शिकायत होने पर टीम ने उसे एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, साथ ही उसके डेढ़ साल के बेटे को भी भर्ती किया है. राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़े:कोरोना से 'जंग': पुराने ट्रेन कोच आइसोलेशन वॉर्ड में होंगे तब्दील, लखनऊ भजे गए 12 कोच

चिकित्सकों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक मां बेटे के अलावा एक अन्य को भी बुखार की शिकायत के बाद आइसोलेट किया गया है. जिसका ब्लड सैंपल भी हल्द्वानी भेजा गया है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details