रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रुद्रपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला के जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2017 में उसके पति की मौत हो गई थी. तभी से आरोपी श्याम बटला उस पर गलत नजर रखता है. 2017 में पति की मौत के बाद आरोपी बटला एक दिन अचानक उसके घर में घुसा आया. इसके बाद आरोपी ने रिवाल्वर से उसके दोनों नाबालिग बच्चों जान से मारने की धमकी दी है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का कहना है कि वह उस समय इसका विरोध करती तो आरोपी उसके बच्चे को मार देता.