उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

33 मजदूरों से भरी मैजिक पलटी, 18 घायल

दुर्गापुर गांव के पास 33 मजदूरों से भरी मैजिक पलट गई, जिस कारण 18 लोग घायल हो गए. वहीं, 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

33 मजदूरों से भरी मैजिक पलटी.

By

Published : Sep 9, 2019, 8:00 PM IST

गदरपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में 33 मजदूरों से भरी एक मैजिक गाड़ी पलट गई. इस सड़क हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद से चालक मौके से फरार है.

33 मजदूरों से भरी मैजिक पलटी.

जगदीशपुर श्रीरामपुर दुर्गापुर गांव के 33 मजदूर पंतनगर से धान की रोपाई कर मैजिक से घर लौट रहे थे. दुर्गापुर के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. इसमें 18 मजदूर चोटिल हो गए, जिसमें 5 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव: उत्तराखंड के 113 कॉलेजों में आज हो रहे मतदान, एक लाख से ज्यादा छात्र ले रहे हिस्सा

गांव के पूर्व प्रधान शंकर ने बताया कि धान के खेत की निराई के लिए जगदीशपुर श्रीरामपुर और दुर्गापुर गांव के लोग पंतनगर से काम पूरा करके मैजिक गाड़ी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्गापुर नंबर-2 के समीप मुख्य मार्ग पर मैजिक के पलटने से 18 लोग घायल हो गए, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है.

उन्होंने बताया कि गाड़ी ओवरलोड थी और तेज रफ्तार के कारण गाड़ी पलट गई. इसमें गलती चालक की बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बचती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details