काशीपुरः जसपुर में एक सेवानिवृत्त फौजी के पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 64 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी के इस मामले में रिटायर सेना कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दरअसल, जसपुर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से कहा है कि ग्राम बगीची निवासी गुरजसपाल सिंह नगर के अफजलगढ़ रोड पर आईलेट्स सेंटर चलाता है. उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को यूक्रेन का वीजा लगाकर कुछ दिन वहां रहकर ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तथा वहां पर नौकरी लगवाने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि वह 20 से 25 बच्चों का ग्रुप लेकर वहां जाएगा. वहां बच्चों की नौकरी लगवा कर उन्हें वहां पर सेट करा कर वापस आएगा.
ऑस्ट्रेलिया में उसकी फैक्ट्रियां हैं और उनके ऑफिस हैं. उसने उसकी बातों पर विश्वास कर अपनी आर्मी की पेंशन पर साढ़े 5 लाख रुपए का लोन लेकर साढ़े चार लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए और 49 हजार रुपए का चेक दे दिया. इससे पूर्व उसने चेक से तीन किस्तों में 2 लाख 65 हजार रुपए उसे दिए थे.