काशीपुर: कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया लड़ रही है. हर व्यक्ति इस महामारी से लड़ने की अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना वॉरियर्स के लिए साजो-सामान भी बना रहे हैं. काशीपुर में 11वीं के छात्र विशद छाबड़ा जो काम कर रहे हैं, वो उन्हें कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में ले आता है.
दरअसल, विशद छाबड़ा अपने घर पर ही कोरोना वॉरियर्स के लिए फेस शील्ड बना रहे हैं. विशद के इस काम में उनकी दादी, माता-पिता और दो छोटी बहनें भी मदद कर रही हैं. विशद अपने परिवार के साथ मिलकर रोजाना 20 फेस शील्ड तैयार कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य जरूरतमंदों को मुहैया करा रहे हैं. विशद छाबड़ा की मेहनत और जज्बे की काशीपुर जिला प्रशासन सराहना कर रहा है.
11वीं के छात्र ने बनाया फेस शील्ड ये भी पढ़ें:देहरादून: भगत सिंह कॉलोनी बना एपिक सेंटर, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
काशीपुर के आनंद विहार में रहने वाले विशद बताते हैं कि कई बार स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता की ख़बरें देखकर मन विचलित हो जाता था. इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारी भगवान बनकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. ऐसे में इन ख़बरों को देखने के बाद मैंने उनकी सुरक्षा के लिए कुछ बनाने का फैसला किया.
विशद ने इंटरनेट का सहारा लेते हुए फेस शील्ड बनाने का काम शुरू किया. 400 माइक्रोन की पीवीसी ग्लास शीट, नायलॉन स्ट्रिप, एंटी ऑक्सीडेंट शीट और स्टिकर की मदद से रोजोना 20 फेस शील्ड बना रहे हैं और फ्रंटलाइन के योद्धाओं को निशुल्क दे रहे हैं. इस फेस शील्ड की खासियत यह है कि इसे सैनेटाइज कर दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.