खटीमा:उधम सिंह नगर के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा (Frontier Kotwali area Khatima) में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया. स्कूल बच्चों से भरी मारुति वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी (Maruti van hit by a truck). गनीमत रही कि स्कूल वैन सवार बच्चों को मामूली चोटें आई और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर खटारा वाहनों से स्कूली बच्चों को ढोने का काम धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है.
खटीमा में बच्चों से भरी मारुति वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला - बच्चों से भरी मारुति वैन को ट्रक ने मारी टक्कर
खटीमा में स्कूली बच्चों को ले जा रही मारुति वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, स्थानीयों लोगों ने आरोप लगाया कि ओवरलोड मारुति वैन में बच्चों को भरकर स्कूल ले जाया जाता है, लेकिन परिवहन विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं करता.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्कूल बच्चों से भरी मारुति वैन जा रही थी. तभी एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मानकों को ताक पर रखकर गाड़ियों में छात्रों को अधिक संख्या में भरकर ढोया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:मनरेगा में घोटाला, 2 पाइप निर्माण से ही कर दी 22 की पूर्ति, मृतकों को भी बांट दी मजदूरी
वहीं, परिवहन विभाग इन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई (Action on overloaded vehicles) नहीं करता है. आज हुई दुर्घटना में बच्चों को भारी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह स्कूली वाहन ओवरलोड होकर बच्चों को ढोने का काम कर रहे हैं, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.