गदरपुरः उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में छेड़छाड़ का आरोप एक झोलाछाप डॉक्टर पर लगा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, एक नाबालिग लड़की खेत से धान लेकर लौट रही थी. आरोप है कि तभी रास्ते में एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जिस पर पीड़िता ने विरोध जताते हुए डॉक्टर की क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.