उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार - गदरपुर पुलिस

गदरपुर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, नाबालिग की शादी भी हो चुकी है. जिस मामले में अभी केस चल रहा है.

gadarpur news
गदरपुर पुलिस स्टेशन

By

Published : Jul 20, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:45 PM IST

गदरपुरः उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में छेड़छाड़ का आरोप एक झोलाछाप डॉक्टर पर लगा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ मामले में डॉक्टर गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, एक नाबालिग लड़की खेत से धान लेकर लौट रही थी. आरोप है कि तभी रास्ते में एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जिस पर पीड़िता ने विरोध जताते हुए डॉक्टर की क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःवैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटा सकेंगे पुलिसकर्मी, प्रशिक्षण में जानी बारीकी

वहीं, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का नाम मलकीत है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बीते साल नाबालिग लड़की का विवाह उसकी मां ने जसपुर के एक युवक से करवाया था. उस युवक की पहले भी शादी हो चुकी थी. जिसे लेकर विवाद हो गया था. इतना ही नहीं उक्त लड़की ने अपने पति, रिश्तेदारों समेत अपनी मां पर भी मुकदमा दर्ज करवाया था. मामले में अभी भी जांच चल रही है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details