उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया आइसोलेट

उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसी कड़ी में खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में डिलिवरी कराने आई एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. वहीं, संक्रमित महिला को भी आइसोलेट किया गया है.

Khatima
खटीमा में गर्भवती महिला कि कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,

By

Published : Jul 27, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 2:32 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को खटीमा के सिविल अस्पताल में डिलिवरी कराने आई एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित महिला को कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेज दिया है. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे वार्ड को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है.

गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव.

बता दें कि खटीमा के सिविल अस्पताल में डिलिवरी कराने आई एक गर्भवती महिला के जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव महिला को कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेज दिया है. जबकि, एहतियातन सरकारी अस्पताल को भी सैनिटाइज किया गया है.

पढ़े-हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया

वहीं, तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि खटीमा के वार्ड नंबर-3 की रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 30 परिवारों के 184 लोगों को कंटेन्मेंट जोन से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, संक्रमित महिला को भी आइसोलेट किया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details