उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: देह व्यापार में शामिल पुलिस का जवान गिरफ्तार, पत्नी के साथ चलाता था रैकेट - body trade news in Rudrapur

नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार कराने में शामिल सस्पेंड सिपाही को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में सिपाही की पत्नी सहित अन्य तीन लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है.

Uttarakhand police constable arrested news
पुलिस की गिरफ्त में सिपाही

By

Published : Jan 6, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 5:39 PM IST

रुद्रपुर: देह व्यापार में संलिप्त पुलिस के सस्पेंड सिपाही को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी सिपाही की पत्नी समेत एक अन्य महिला और पुरुष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

बता दें कि बीते 13 जुलाई 2019 को एक महिला ने नाबालिक बेटी का अपहरण होने की शिकायत ट्रांजिट कैंप थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जिसमें तीनपानी क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस में तैनात सिपाही के घर में दो नाबालिग बच्चियां बरामद हुईं. पूछताछ में पता चला कि सिपाही की पत्नी पिंकी और उसकी एक महिला मित्र दीपा दोनों नाबालिगों से जबरन देह व्यापार करवा रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने सिपाही राजेश की पत्नी पिंकी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान आरोपी दीपा मौके से फरार हो गई.

देह व्यापार में संलिप्त पुलिस का जवान गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:नैनीताल: दिनदहाड़े दुकानदार के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दीपा सहित एक अन्य आरोपी को देह व्यपार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान सिपाही राजेश का नाम भी प्रकाश में आया. जिसके बाद से आरोपी राजेश फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने कल देर रात ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details