जसपुर:उधम सिंह नगर जिले में विदेश भेजने के नाम लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में टांडा प्रभापुर गांव निवासी रणजीत सिंह ने जसपुर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपियों ने रणजीत सिंह से 17 लाख रुपए ठगे हैं.
रणजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव में खेती करता है. उसकी जान पहचान फजलपुर गांव निवासी रेशम सिंह से थी. रेशम लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करता है. रणजीत के मुताबिक 2018 में रेशम ने उन्हें कनाडा भेजने की बात कही थी.
विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख की ठगी विदेश भेजने के लिए रेशम सिंह, उसकी पत्नी गुरजीत कौर से अठ्ठारह लाख रुपये तय हुए. रणजीत सिंह ने रेशम सिंह और उसकी पत्नी को पासपोर्ट व वीजा लगवाने के लिए सबसे पहले 60 हजार रुपए नकद दिए थे. इससे अलग तीन लाख रुपए रेशम सिंह के सहयोगी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी के बैंक खाते में जमा कराए थे.
पढ़ें-बाघ ने युवक को बनाया अपना शिकार, बड़ी मुश्किल से बची जान
पिछले साल जून में रेशम सिंह की पत्नी गुरजीत कौर ने रणजीत से साढ़े सात लाख रुपए नकद लिए थे. जिसके बाद गुरजीत ने कहा था कि 25 जून 2019 इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से उसकी फ्लाइट है. रणजीत 25 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसने एयरपोर्ट की पार्किंग में रेशम सिंह और दो अन्य व्यक्तियों को बकाया रकम साढ़े सात लाख रुपये नकद दे दिए.
इसके बाद रेशम ने वीजा और कुछ अन्य दस्तावेज रणजीत को दिए. रणजीत वीजा और कुछ अन्य दस्तावेज लेकर फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचा, जहां इमिग्रेशन अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की तो वे फर्जी निकले. पासपोर्ट पर लगा वीजा और अन्य दस्तावेज फर्जी मिलने पर अधिकारियों ने पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पुलिस ने रणजीत को हिरासत में ले लिया था.
पढ़ें-JNU हिंसा पर बोले VC- घटना निंदनीय, नए सेमेस्टर के लिए छात्र कराएं रजिस्ट्रेशन
रंजीत सिंह ने रेशम सिंह उसकी पत्नी गुरजीत कौर समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ जसपुर कोतवाली में साढ़े 17 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. जसपुर कोतवाली उमेद सिंह दानू ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.