गदरपुर: वार्ड नंबर-3 में निर्माणधीन मकान में तोड़फोड़ करने व मालिक से साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गदरपुर थाने में तहरीर दी है. मारपीट की वजह प्लॉट को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित आसिफ अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वार्ड नंबर 3 के अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहा है. तभी सोमवार दोपहर को वार्ड नंबर-10 के फैयाज भूरा अब्दुल्ला अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे. पहले तो उसने आसिफ के साथ गाली-गलौज की और बाद में उसके साथ मारपीट करते हुए निर्माणधीन पिलर को भी गिरा दिया. इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. अली ने इस घटना का वीडियो भी बनवा लिया.
निर्माण कार्य करवा रहे शख्स पर हमला पढ़ें- देहरादून: हाउस टैक्स में 20 फीसदी की छूट लेने के लिए लगी उपभोक्ताओं की भीड़, 15 जनवरी तक मिलेगा फायदा
आसिफ अली के मुताबिक उसने दो साल पहले वार्ड नंबर 3 में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री व दाखिल खारिज हो चुकी है. लेकिन बाद में विक्रेता पक्ष के एक व्यक्ति ने उस प्लॉट पर आपत्ति जताई. इस मुद्दे को लेकर अली कोर्ट भी गया. हाल ही में कोर्ट ने आसिफ अली के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद आसिफ प्लॉट में निर्माण कार्य करवा रहा था. लेकिन ये बात जब फैयाज भूरा अब्दुल्ला को सही नहीं लगी और उसने आसिफ के साथ मारपीट की.
क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया था. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.