खटीमा: शुक्रवार को भारत-नेपाल बॉर्डर से लगे बगुलिया गांव में नहर के किनारे घास काट रहे एक ग्रामीण पर मगरमच्छ ने हमला कर किया. जिससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीण के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे मगरमच्छ के चुंगल से बमुश्किल छुड़ाया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल ग्रामीण को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बता दें कि खटीमा में भारत-नेपाल सीमा से लगे गांव बगुलिया निवासी सुरेश गुप्ता को घास काटने के दौरान एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. दरअसल, सुरेश गुप्ता परसा गांव के पास नहर किनारे घास काट रहा था, तभी अचानक नहर से निकले एक मगरमच्छ ने उनके बाएं पैर को पकड़ लिया, जिसकी वजह से ने गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरेश के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे मगरमच्छ के चुंगल से छुड़ाया.