काशीपुर: आईटीआई थाने की पैगा चौकी क्षेत्र में बीती शाम लकड़ी से ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सड़क पर लावारिस खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कल्याणपुर का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह (22) कोतवाली के पास स्थित एक दुकान पर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. बीती रात लगभग 8ः30 बजे धर्मेंद्र मोटरसाइकिल से घर की ओर आ रहा था, इसी दौरान बांसखेड़ी के पास दूसरी ओर से तेज गति से आ रही लकड़ी से भरी ट्राॅली (यूके 06 क्यू/2339) ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसा इतना भीषण था कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया.