बाजपुर: शहर के चकरपुर गांव में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति पेशे से ड्राइवर बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि चकरपुर में धर्म सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद लोगों ने शव लटके होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए काशीपुर भेजा.