किच्छाःकोतवाली क्षेत्र ग्राम लालपुर मे बीते गुरुवार को सूद न चुका पाने के चलते एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किच्छाः सूद का पैसा ना चुका पाने पर बुजुर्ग ने लगाई फांसी - उधमसिंहनगर समाचार
बीते गुरुवार को सूद न चुका पाने के चलते एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
पुलिस के मुताबिक, मृतक काली चरन (65वर्षीय) गांव लालपुर का रहने वाला था. जिसने सुनार का कर्जा न चुका पाने के कारण देर रात घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, इस मामले में चौकी प्रभारी एसआई जगत सिंह शाही का कहना है कि ग्राम लालपुर में एक बुजुर्ग के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है.